गांव में घूमता दिखा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों में दहशत

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र अंतर्गत देवरीकाठ गांव में एक बार फिर दस फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया. आए दिन मगरमच्छ नहर से निकलकर आवासीय बस्ती की ओर आ रहे मगरमच्छ से लोगों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर रिट्ठी बंधा के जलाशय में छोड़ दिया. बता दें कि देवरीकाठ गांव में सुबह ग्रामीणों ने विश्वेश्वर चौहान के घर के पास मगरमच्छ देखा. मगरमच्छ पास के नहर से निकलकर खेत से होते हुए आवासीय बस्ती की ओर जा रहा था. इसे देख कर ग्रामीण दहशत में आ गए. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रस्सी और बांस के सहारे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और रिट्ठी बंधा के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया. करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ था. इस वर्ष मई से लेकर अब तक अलग-अलग गांवों से 20 से अधिक मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं. बेलन नदी, बकहर नदी, नहरों और तालाबों के आस पास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा बढ़ा है.

Oct 30, 2024 - 18:00
 1
गांव में घूमता दिखा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र अंतर्गत देवरीकाठ गांव में एक बार फिर दस फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया. आए दिन मगरमच्छ नहर से निकलकर आवासीय बस्ती की ओर आ रहे मगरमच्छ से लोगों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर रिट्ठी बंधा के जलाशय में छोड़ दिया. बता दें कि देवरीकाठ गांव में सुबह ग्रामीणों ने विश्वेश्वर चौहान के घर के पास मगरमच्छ देखा. मगरमच्छ पास के नहर से निकलकर खेत से होते हुए आवासीय बस्ती की ओर जा रहा था. इसे देख कर ग्रामीण दहशत में आ गए. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रस्सी और बांस के सहारे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और रिट्ठी बंधा के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया. करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ था. इस वर्ष मई से लेकर अब तक अलग-अलग गांवों से 20 से अधिक मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं. बेलन नदी, बकहर नदी, नहरों और तालाबों के आस पास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा बढ़ा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow