1980 में शुरु किया था कांच की लाइट का कारोबार, आज सालाना करोड़ों का है टर्नओवर
Success Story: फिरोजाबाद शहर कांच की लाइटों के लिए भी जाना जाता है. यहां कई तरह के लाइट के आइटम तैयार किए जाते हैं. इन्हें तैयार करने के लिए काफी मेहनत भी लगती है. लेकिन इसी शहर में एक ऐसा शख्स है, जिसकी सफलता की कहानी काफी संघर्षों से भरी है. जी हां, कभी लाइटों को तैयार कर बेचने वाले एक शख्स ने खुद लोगों के पास जा जाकर लाइटों को बेचना शुरु किया और फिर किस्मत ऐसी चमकी कि उसकी इनकम करोड़ों में होने लगी.
What's Your Reaction?