इंजीनियर से मुर्गी पालक बना यह युवक, सालाना तगड़ी हो रही है कमाई
Poultry Farming In Aurangabad: औरंगाबाद के रहने वाले प्रमोद कुमार ने इंजीनियरिंग करने के बाद हरियाणा में निजी कंपनी में काम किया. 5 सालों तक नौकरी करने के बाद बॉयलर मुर्गी फार्म का व्यवास शुरू किया. फिलहाल औरंगाबाद में पांच फॉर्म चला रहे हैं. इनकी 30 हजार की प्रोडक्षन कैपेसिटी है. बॉयलर मुर्गी 1 साल में 200 से 250 तक अंडे देती है. इससे अच्छी कमाई भी कर रहे है.
What's Your Reaction?