शिमला मिर्च की खेती से इस किसान की बदली किस्मत, पांच साल में बन गए करोड़पति
Capsicum cultivation: इटावा के युवा किसान आलोक यादव बटाई पर 70 बीघा जमीन लेकर शिमला मिर्च की खेती पिछले पांच वर्षो से कर रहे हैं. फसल लगाने पर 15 लाख रुपए की लागत आती है. वहीं 85 लाख तक मुनाफा कमा लेते हैं. इसी से होने वाली कमाई से पांच बीघा जमीन भी खरीद लिया है. इसकी खेती ड्रीप तकनीक से करते हैं. जिससे फसल सुरक्षित रहता है और उत्पादन अधिक होता है.
What's Your Reaction?