इस शख्स ने गांव में शुरू किया कपड़ा उद्योग का काम, 22 लोगों को दिया रोजगार
Success Story: कहा जाता है कि मन में इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कार्य में आने वाले बाधाएं भी व्यक्ति को नहीं रोके रख सकती है. एक ऐसा ही उदाहरण कुचायकोट प्रखंड के नटवा गांव में देखने को मिली है. इस गांव में लोगों के लिए रोजमर्रा से जुड़ी किराना और सब्जी की दुकान तक नहीं है. लेकिन, एक व्यक्ति ने इसी गांव में कपड़े बुनाई की फैक्ट्री शुरू कर दी. आज उस फैक्टरी में 22 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
What's Your Reaction?