बचपन में लड़ी जिंदगी की जंग, MBBS के बाद पास की UPPCS परीक्षा, जानें AIIMS....
Women Success Story: कभी किसकी कहानी किसका जीवन बदल दे, कहा नहीं जा सकता. बलिया की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका (CMS) डॉ. सुमिता सिन्हा की प्रेरणादायक कहानी इसी बात का प्रमाण है. बचपन में गंभीर बीमारी से जूझते हुए, एक डॉक्टर की मुस्कान से मिली प्रेरणा ने सुमिता को स्वास्थ्य सेवा में उच्च स्थान तक पहुंचाया. यह कहानी हमें सिखाती है कि सही प्रेरणा कैसे असंभव को संभव बना सकती है. (रिपोर्टः सनन्दन/ बलिया)
What's Your Reaction?